शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

12 सितंबर 2025 : दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस

दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस

(International Day for South-South Cooperation)

आज का दिन : 12 सितंबर 2025
 
  • सयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिवर्ष 12 सितंबर को दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इसे दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस भी कहा जाता है।
  • दक्षिण-दक्षिण सहयोग एक अंतरराष्ट्रीय विकास कार्यक्रम है, जिसमें उन विकासशील देशों के बीच सहयोग की बात की जाती है जो आपसी उन्नति और विकास की दिशा में काम कर रहे हैं।
  • इसका मुख्य उद्देश्य दक्षिणी हेमिस्फियर (आफ्रिका, एशिया, और लैटिन अमेरिका) के देशों के बीच तकनीकी और वित्तीय सहायता के माध्यम से उनके विकास को बढ़ावा देना है।
  • 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र दिवस की 22वीं उच्च स्तरीय समिति सत्र के निर्णयों के आधार पर दक्षिण-दक्षिण और त्रिकोणीय सहयोग में प्रगति के लिए संयुक्त राष्ष्ट्र मुख्यालय में 12 सितंबर, 2025 को मुख्य आयोजन किया जाएगा।

*दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस-2025 का विषय/थीम*
New Opportunities and Innovation through South-South and Triangular Cooperation

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें