शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

5 सितम्बर, 2025 : शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस
Teacher's Day

आज का दिन : 5 सितम्बर, 2025

 


  • देश में प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
  • भारत में सन् 1962 से प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। शिक्षक दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और उनकी स्मृति के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • गुरु के महत्व को उजागर करने वाला यह दिवस सम्पूर्ण देश में एक पर्व की तरह मनाया जाता है, जो शिक्षकों का मान-सम्मान बढ़ाता है।
  • ज्ञान देने वाला, जिन्दगी जीना सिखाने वाला, जीवन जीने का मार्ग दिखाने वाला ही गुरु, शिक्षक, आचार्य, अध्यापक या टीचर होता है। 

देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

  • आदर्श शिक्षक के रूप में याद किए जाने वाले भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को तमिलनाडु के तिरुतनी ग्राम में हुआ था। उनके पिता सर्वपल्ली वीरास्वामी राजस्व विभाग में काम करते थे। इनकी माता का नाम सीतम्मा था।
  • 13 मई, 1962 को डॉ. राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने।
  • संयुक्त राष्ट्र की ओर से 'विश्व शिक्षक दिवस'  5 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस सन् 1994 से ही सम्पूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है।
  • सनातन परंपरा में गुरु के प्रति आदर-सम्मान और अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को 'गुरु पूर्णिमा' का पर्व मनाया जाता है। कहा भी गया है-
  • गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर
  • गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:
  • अर्थात- गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं।

राष्ट्रीय पुरस्कार

  • शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देने की योजना 1958 में शुरू की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की प्रतिष्ठा को बढ़ाना और प्राथमिक, मध्यम और माध्यमिक विद्यालयों में काम कर रहे मेधावी शिक्षकों को सार्वजनिक मान्यता देना है। शिक्षकों को पुरस्कार के लिए तीन अलग-अलग स्तरों पर चुना जाता है। पहले जिला चयन समिति द्वारा उम्मीदवारों की जांच की जाती है. जिला समिति द्वारा चुने गए प्रत्याशियों के नाम एक राज्य चयन समिति को भेजे जाते हैं, जो स्वतंत्र राष्ट्रीय ज्यूरी को अपनी सिफारिशें भेजती है।  इसके लिए हर साल 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन भारत के राष्ट्रपति द्वारा शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाता है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 सूची (National Awards to Teachers 2021)

  • राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित वाले स्कूली शिक्षा के 50 शिक्षकों की राज्यवार सूची इस प्रकार हैं- 
क्रम संख्याआवेदक का नामपदनामस्कूल का नाम और पताराज्य/संघ राज्य क्षेत्र
1.अविनाश शर्माव्याख्याताजीएमएसएसएसएस एनआईटी 3 फरीदाबादहरियाणा
2.सुनील कुमारव्याख्याताजीएसएसएस खडग़टहिमाचल प्रदेश
3.पंकज कुमार गोयलशिक्षकजीएसएसएस गल्र्स बरनालापंजाब
4.राजिंदर सिंहशिक्षकराजकीय प्राथमिक विद्यालय, कोठे इंदर सिंह वालेपंजाब
5.बलजिंदर सिंह बराड़उप प्रधानाचार्यराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 4 जेजेराजस्थान
6.हुकम चंद चौधरीशिक्षकराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ बीकानेरराजस्थान
7.कुसुम लता गरियाकार्यवाहक मुख्य अध्यापकराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणाउत्तराखंड
8.चंद्रलेखा दामोदर मिस्त्रीशिक्षकसत्यवती सोइरू एंगल हायर सेकेंडरी स्कूल, माशेम लोलिएमगोवा
9.चंद्रेश कुमार भोलाशंकर बोरीसागरकार्यवाहक मुख्य अध्यापकनवी बधाड़ा (बढ़ापारा) प्राथमिक विद्यालय, बधड़ागुजरात
10.विनय शशिकांत पटेलप्रधानाचार्यआर.एफ. पटेल हाई स्कूल, वडाडलागुजरात
11.माधव प्रसाद पटेलशिक्षकराजकीय मध्य विद्यालय लिधौरामध्य प्रदेश
12.सुनीता गोधाशिक्षकसरकारी. हाई स्कूल, खजुरिया सारंगमध्य प्रदेश
13.के.शारदाशिक्षकराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ामाराछत्तीसगढ़
14.नरसिम्हा मूर्ति एच केशिक्षकडैफोडिल्स इंग्लिश स्कूल, संजयनगर-19कर्नाटक
15.द्विती चंद्र साहूशिक्षकराजकीय उच्च विद्यालय बिल्लेसूओडिशा
16.संतोष कुमार करशिक्षकजया दुर्गा हाई स्कूल, नारला रोडओडिशा
17.आशीष कुमार रॉयशिक्षकश्री नारा सिंह विद्यापीठ, अथराखाईपश्चिम बंगाल
18.प्रशांत कुमार मारिकमुख्य अध्यापकशालबागान जी एस एफ पी स्कूल, 1 नं. गुरदहापश्चिम बंगाल
19.डॉ. उरफाना अमीनमास्टरबीएचएसएस सौराजम्मू और कश्मीर
20.रविकांत द्विवेदीमुख्य अध्यापकप्राथमिक विद्यालय भगेसरउत्तर प्रदेश
21.श्याम प्रकाश मौर्यशिक्षकउच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुरउत्तर प्रदेश
22.डॉ. मीनाक्षी कुमारीशिक्षकशिव गंगा गल्र्स प्लस 2 उच्च विद्यालय,मधुबनीबिहार
23.सिकंदर कुमार सुमनकार्यवाहक मुख्य अध्यापकन्यू प्राथमिक विद्यालय तरहानीबिहार
24.के सुमाशिक्षकजीएमएस दुगनाबादअंडमान एंड निकोबार द्वीपसमूह
25.सुनीता गुप्ताव्याख्याताजवाहर नवोदय विद्यालय, धमनगांवमध्य प्रदेश
26.चारु शर्माप्रधानाचार्यडॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, नई दिल्लीदिल्ली
27.अशोक सेनगुप्ताशिक्षकपीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 जलाहल्ली पश्चिम, कम्मागोंडाना हल्लीकर्नाटक
28.एच एन गिरीशव्याख्यातागवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर गर्ल्स एनएन 0045 हुनसूर मैसूर कर्नाटक
29.नारायणस्वामी आरमुख्य अध्यापकगवर्नमेंट हाई स्कूल बशेट्टीहल्लीकर्नाटक
30.ज्योति पंकाशिक्षकपीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोंगडिंगअरुणाचल प्रदेश
31.लेफिजो एपोनशिक्षकजीएचएसएस दीमापुर, यूनाइटेड कॉलोनी वार्ड-20नागालैंड
32नंदिता चोंगथमशिक्षकसगोलबंद ऋषिकुल उच्च प्राथमिक विद्यालय, सगोलबंदमणिपुर
33.यांकिला लामाशिक्षकमॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अरिथांगसिक्किम
34.जोसेफ वनलालह्रुइया सेलोव्याख्यातासिनॉड हायर सेकेंडरी स्कूल, तुइथियांग वेंग आइजोलमिजोरम
35.एवरलास्टिंग पाइनग्रोपप्रधानाचार्यमाइनकेन क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल, भोइरीमबोंगमेघालय
36.डॉ. नानी गोपाल देबनाथशिक्षकनेता जी सुभाष विद्यानिकेतन, नेता जी चौमुहानीत्रिपुरा
37.दीपेन खनिकरशिक्षकची चिया बोकुलोनी गल्र्स हाई स्कूल, नंबर 3असम
38.डॉ. आशा रानीपोस्ट ग्रैजुएट टीचरप्लस 2 उच्च विद्यालय चंदनकियारी बोकारोझारखंड
39.जिनु जॉर्जशिक्षकएसडीवीबीएचएसएस, आलप्पुझाकेरल
40.के शिवप्रसादशिक्षकवीपीएयूपीएस कुन्दुरकुन्नु, तचनट्टुकाराकेरल
41.मिड्डे श्रीनिवास रावशिक्षकएस.पी.एस.म्युनिसिपल हाई स्कूल प्लस, गुडिवाडाआंध्र प्रदेश
42.सुरेश कुनातीशिक्षकजेडपी उच्च विद्यालय उरंदूरआंध्र प्रदेश
43.प्रभाकर रेड्डी पेसाराशिक्षकजेडपीएसएस तिरुमलयपालेमतेलंगाना
44.थादुरी संपत कुमारशिक्षकजेडपीएचएस दमन्नापेटतेलंगाना
45.पल्लवी शर्माप्रधानाचार्यममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल विकासपुरीदिल्ली
46.चारु मैनीप्रधानाचार्यडीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 48-49, गुरुग्रामहरियाणा
47.गोपीनाथ आरशिक्षकपंचायत यूनियन मिडिल स्कूल - राजकुप्पमतमिलनाडु
48.मुरलीधरन रमिया सेथुरमनवोकेशनल टीचरटीवीएस हायर सेकेंडरी स्कूल, मदुरैतमिलनाडु
49.मंतैया चिन्नी बेडकेशिक्षकजेड पी अपर प्राइमरी डिजिटल स्कूल जाजवंडीमहाराष्ट्र
50.सागर चितरंजन बागड़ेशिक्षकएसओयू एस.एम. लोहिया हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज कोल्हापुरमहाराष्ट्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें