आज का दिन : 18 दिसंबर, 2018
अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
(International Minorities Rights Day)
- 1992 से प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को 'अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस' पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस किसी भी राष्ट्र में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों की जाति, भाषा, धर्म, संस्कृति और परंपरा आदि को सुरक्षा प्रदान करने के लिए मनाया जाता है।
- भारतीय संविधान में धर्म और भाषा को अल्पसंख्यक होने का आधार माना गया है।
- देश में 1978 में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया गया। सन् 1992 में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम पारित किया गया।
- सन् 2006 में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अधीन कर दिया गया।
- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का गठन पांच धार्मिक अल्पसंख्यकों मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध एवं पारसी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए किया गया है। आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य होते हैं, जो अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- दीवानी अदालतों को प्राप्त सभी प्रकार के अधिकार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को भी मिले हुए हैं। अधिनियम के तहत सभी राज्य अपने यहां अल्पसंख्यक आयोग का गठन करने के लिए स्वतंत्र हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें