बुधवार, 19 दिसंबर 2018

Civil Services Old Question - 79

सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न
 

प्रश्न : निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पहली लोकसभा में विपक्ष में सबसे बड़ा राजनीतिक दल स्वतंत्र पार्टी था।
2. लोकसभा में 'नेता-प्रतिपक्ष' को सर्वप्रथम 1969 में मान्यता दी गई थी।
3. लोकसभा में यदि किसी दल के न्यूनतम 75 सदस्य न हों तो उसके नेता को नेता-प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता नहीं मिल सकती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?

(अ) केवल 1 और 3
(ब) केवल 2   
(स) केवल 2 और 3
(द) 1, 2 और 3

उत्तर : ब (केवल 2)



Question : Consider the following statements :
1. In the first Lok Sabha, the single largest party in the opposition was the Swatantra Party.
2. In the Lok Sabha, a “Leader of the Opposition” was recognised for the first time in1969.
3. In the Lok Sabha, if a party does not have a minimum of 75 members, its leader cannot be recognised as the Leader of the Opposition.
Which of the statements given above is/are correct?

(A) 1 and 3 only
(B) 2 only
(C) 2 and 3 only
(D) 1, 2 and 3

Answer : B (2 only)

यह प्रश्न संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा आयोजित 'सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा, 2018' के प्रथम प्रश्न पत्र में पूछा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें