सोमवार, 18 मार्च 2019

18 मार्च 2019 : आयुध निर्माण दिवस

आज का दिन : 18 मार्च 2019

आयुध निर्माण दिवस

(Ordnance Factory Day)

  • रक्षा मंत्रालय की ओर से आयुध निर्माण दिवस देशभर में प्रतिवर्ष 18 मार्च को मनाया जाता है।
  • 18 मार्च 1802 को कोसीपुर (काशीपुर), कोलकाता में स्थित भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माण फैक्ट्री में उत्पादन शुरू किया गया था। इसी की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है। इस फैक्ट्री की स्थापना 1801 में गन कैरिज एजेंसी के रूप में की गई।
  • वर्तमान में कोसीपुर, कोलकाता स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री को 'गन एंड शेल फैक्ट्री' के नाम से जाना जाता है।
  • ऑर्डनेंस फैक्ट्री, फील्ड गन फैक्ट्री, स्मॉल आम्र्स फैक्ट्री, ऑर्डनेंस पैराशूट फैक्ट्री और ऑर्डनेंस उपकरण फैक्टरी इस दिन को बड़ी धूमधाम के साथ आयुध कारखानों में मनाते हैं।
  • देश भर में जगह जगह रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी व विभिन्न आयु वर्ग में आयुध दौड़ का आयोजन किया जाता है।
  • ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड को देश के नौसेना, वायुसेना और थल सेना के बाद 'रक्षा का चौथा हथियार' कहा जाता है।
  • आयुध निर्माण के क्षेत्र में गुणवत्ता को प्रोत्साहित करने के लिए ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने आयुध श्री/देवी, आयुध भूषण, आयुध रत्न जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारों की शुरुआत की है।



आयुध निर्माणियों का विकासक्रम

  • सन् 1801 - काशीपुर, कोलकाता में गन कैरिज एजेंसी की स्थापना।
  • सन् 1802 - 18 मार्च, 1802 से काशीपुर में उत्पादन की शुरूआत।
  • सन् 1906 - भारतीय आयुध निर्माणियों के प्रशासन का दायित्व 'आईजी आयुध निर्माणियों' के अधीन आ गया।
  • सन् 1933 - 'निदेशक, आयुध निर्माणियाँ' को प्रभार प्रदान किया गया।
  • सन् 1948 - रक्षा मंत्रालय के सीधे नियंत्रण के अधीन।
  • सन् 1962 - रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग की स्थापना की गई।
  • सन् 1979 - दिनांक 2 अप्रैल से आयुध निर्माणी बोर्ड अस्तित्व में आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें