आज का दिन : जून माह का तीसरा रविवार
पितृ दिवस
(Father's Day)
- सन् 1966 से जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे यानी पितृ दिवस मनाया जा रहा है।
- आज पूरी दुनिया में मनाए जा रहे फादर्स डे की मूल परिकल्पना अमेरिका की है। सबसे पहले फादर्स डे 19 जून, 1909 को मनाया गया।
- अमेरिका के वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में फादर्स डे मनाने की शुरुआत की। उन्हें फादर्स डे मनाने की प्रेरणा मदर्स डे मिली।
- सन् 1916 में अमेरिका राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। सन् 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने फादर्स डे को राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया।
- फिर आया सन् 1966 जब अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहली बार जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने का फैसला किया। इसके बाद सन् 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने फादर्स डे को नियमित अवकाश के रूप में घोषित किया।
- विश्व के अधिकांश देशों में जून माह के तीसरे रविवार को ही फादर्स डे मनाया जाता है। पितृ दिवस पर पिता को उपहार देना, पिता के लिये विशेष भोज एवं पारिवारिक गतिविधियां शामिल हैं। फादर्स डे मनाने का मूल उद्देश्य पिता के प्रति प्रेम और सम्मान प्रदर्शित करना है। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में बच्चों के पास अपने पिता के लिए समय नहीं मिल पाता है। इसी को ध्यान में रखकर पितृ दिवस मनाने की परंपरा का आरम्भ हुआ।
- हमारी भारतीय संस्कृति में मर्यादा पुरुषोत्तम राम जैसे आज्ञाकारी पुत्र हुए हैं, जिन्होंने अपने पिता के वचन की रक्षा के लिए 14 वर्ष का वनवास लिया। इसी प्रकार श्रवण कुमार जैसे मातृ-पितृ भक्त भी प्रेरणा के स्रोत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें