गुरुवार, 8 अगस्त 2019

Civil Services Old Question - 292

सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न

प्रश्न : निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. एशियाई शेर प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।
2. दो-कूबड़ वाला ऊँट प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।
3. एक-सींग वाला गैंडा प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।

उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) केवल 1 और 3
(द) 1, 2 और 3

उत्तर : अ (केवल 1)



Question : Consider the following statements :
1. Asiatic lion is naturally found in India only.
2. Double-humped camel is naturally found in India only.
3. One-horned rhinoceros is naturally found in India only.
Which of the statements give above is/are correct?

(A) 1 only
(B) 2 only
(C) 1 and 3 only
(D) 1, 2 and 3

Answer : A (1 only)

यह प्रश्न 2 जून, 2019 को आयोजित संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा आयोजित 'सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा, 2019' में पूछा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें