विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए तर्क शक्ति यानी Reasoning संबंधी प्रश्न
प्रश्न : पांच लड़कियां- R, S, T, P तथा Q उत्तर की ओर मुख करके एक पंक्ति में बैठी हुई हैं। T पंक्ति के मध्य में बैठी हुई है। Q क्रमश: P के तुरंत दायें तथा T के तुरंत बायें बैठी हुई है। S पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठी है। R के बायें ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठी हुई है?
(अ) P
(ब) Q
(स) S
(द) T
उत्तर : ब (Q)
Question : There are five girls - R, S, T, P and Q sitting in a row facing north. T is sitting exactly in the middle of the row. Q is sitting to the immediate right and immediate left of P and T respectively. S is not sitting at the extreme end. Who is sitting third to the left of R?
(A) P
(B) Q
(C) S
(D) T
Answer : B (Q)
यह प्रश्न 11 अगस्त, 2017 को आयोजित स्टाफ सलेक्शन कमीशन यानी एसएससी द्वारा आयोजित 'एसएससी परीक्षा-2017' में पूछा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें