सामान्य ज्ञान प्रश्न
सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न
प्रश्न : संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 की निम्नलिखित क्रान्तिकारी विशेषताओं के संबंध में निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा
2. पंचायती राज संस्थाओं के अनिवार्य निर्वाचन
3. राज्य सरकार द्वारा कार्यों का अन्तरण
4. पृथक राज्य निर्वाचन आयोग का गठन
इनमें से कौनसा सही है?
(अ) 1 और 4
(ब) 1, 2 और 3
(स) 3 और 4
(द) 1, 2, 3 और 4
उत्तर : द (1, 2, 3 और 4)
Question : Consider the following with respect to the revolutionary features of the Constitution (73rd Amendment) Act 1992.
1.Con stitutional status on Panchayati Raj Institutions (PRIs)
2.Mandatory elections to PRIs
3.Devolution of functions by s tate government
4.Creation of State Finance Commission
Which of these are correct?
(A) 1 and 4
(B) 1, 2 and 3
(C) 3 and 4
(D) 1, 2, 3 and 4
Answer : D (1, 2, 3 and 4)
यह प्रश्न मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 'सहायक कुल सचिव परीक्षा-2018' में पूछा गया था।
सामान्य ज्ञान प्रश्न | samanya gyan questions | general knowledge questions | gk questions in hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें