सोमवार, 17 जनवरी 2022

Civil Services Old Question - 1156

सामान्य ज्ञान प्रश्न

सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न


प्रश्न : औद्योगिक उत्पादन निर्देशांक, जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक क्रियाओं का मापक है, इसमें क्या सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(अ) गैस एवं जलापूर्ति
(ब) विद्युत
(स) विनिर्माण
(द) खनन

उत्तर : अ (गैस एवं जलापूर्ति)

Question : What is not included in the Index of Industrial Production (IIP), which is the measure of Industrial activities in the Indian Economy?
(A) Gas and water supply
(B) Electricity
(C) Manufacturing
(D) Mining

Answer : A (Gas and water supply)

यह प्रश्न 27 अक्टूबर, 2021 को आयोजित राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी द्वारा आयोजित 'राजस्थान राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2021' में पूछा गया था।

सामान्य ज्ञान प्रश्न | samanya gyan questions | general knowledge questions | gk questions in hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें