बुधवार, 17 सितंबर 2025

17 सितंबर 2025 : विश्व रोगी सुरक्षा दिवस

 आज का दिन : 17 सितंबर 2025

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस

(World Patient Safety Day)

  • प्रतिवर्ष 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।
  • मई 2019 में विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने रोगी सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए प्रतिवर्ष 17 सितंबर को 'विश्व रोगी सुरक्षा दिवस' मनाने का प्रस्ताव पारित किया।
  • विश्व रोगी सुरक्षा दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में रोगियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसके प्रति जागरूकता पैदा करना है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि जब कोई व्यक्ति किसी रोग से पीडि़त हो जाता है तो उसे स्वास्थ्यकर्ताओं से चर्चा, जांच, परीक्षण आदि से गुजरना होता है। इस दौरान गलती किसी भी स्तर पर हो सकती है और इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं, इसलिए रोगी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। इसीलिए यह दिवस मनाया जाता है।
  • वर्ष 2025 में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से Patient safety from the start! स्लोगन दिया गया है।
  • भारत सरकार की ओर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 'रोगी कल्याण सप्ताह' मनाया जाता है।
  • लोगों को रोगी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर प्रसिद्ध भवनों, ऐतिहासिक स्मारकों आदि को नारंगी (ओरेंज) रोशनी से प्रकाशित किया जाता है।


*विश्व रोगी सुरक्षा दिवस-2025 का विषय/थीम*

 Safe care for every newborn and every child

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें