शनिवार, 26 अक्टूबर 2024

27 अक्टूबर 2024 : विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस

आज का दिन : 27 अक्टूबर 2024

विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस

(World Day for Audiovisual Heritage)

  • प्रतिवर्ष 27 अक्टूबर को 'विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस' मनाया जाता है।
  • यह दिवस यूनेस्को और कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल ऑफ ऑडियोविजुअल आर्काइव्ज एसोसिएशन (सीसीएएए) की ओर से मनाया जाता है।
  • यूनेस्को के 1980 में आयोजित आम सम्मेलन के 21वें सत्र में इस दिवस को मनाने का संकल्प पारित किया था।
  • विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस उन ऑडियोविजुअल संरक्षण प्रोफेशनल्स और संस्थानों को समर्पित है जो आने पीढिय़ों के लिए हमारी विरासत को संजोने के साथ ही रक्षा कर रहे हैं। यह दिवस रिकॉर्ड किए गए दृश्य-श्रव्य के महत्व और उनके संरक्षण का भी महत्व दर्शाता है।
  • यूनेस्को के इतिहास का डिजिटलीकरण किया जा रहा है और इसके लिए वर्ष 2017 से 2019 तक विशेष प्रयास किए, इनमें जापान का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस परियोजना (Digitizing our shared UNESCO history) के तहत यूनेस्को के कार्यों और इससे जुड़ी घटनाओं/प्रक्रियाों को डिजिटल रूप में संरक्षित किया जा रहा है।
  • इसी संदर्भ में फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित यूनेस्को मुख्यालय में 28-29 अक्टूबर, 2024 को 'मेमोरी ऑफ द वल्डर्: एट द क्रॉसरोड्स ऑफ इंटरनेशनल अंडरस्टेडिंग एंड कॉ-ऑपरेशन' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समझ और सहयोग को बढ़ावा देना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें