अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस
(International Day of Banks)
आज का दिन : 4 दिसंबर 2024
- प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस मनाया जाता है।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 19 दिसंबर, 2019 को प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस के रूप में मनाने का संकल्प अपनाया गया। यानी 4 दिसंबर, 2020 को पहला अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस मनाया गया। यह पांचवां अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस है।
- अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस मनाने का उद्देश्य सतत विकास के आर्थिक उद्देश्यों की पूर्ति एवं लोगों के जीवन स्तर में सुधार में बैंकों के महत्व को दर्शाना है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने में बैंकों का योगदान दर्शाता है।
- अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस को मनाने की पृष्ठभूमि 13-16 जुलाई, 2015 को इथोपिया की राजधानी आदिस अबाबा में हुई तीसरी फाइनेंसिंग फॉर डवलमेंट कॉन्फ्रेंस में तैयार हुई थी, जिसमें बैंकों का महत्व स्वीकार किया गया। आज हमारे जीवन बैंकों का अतिमहत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसी को दर्शाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस मनाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें