शनिवार, 15 दिसंबर 2018

13 दिसंबर, 2018 : करेंट अफेयर्स 2018 : के. चंद्रशेखर राव बने तेलंगाना के मुख्यमंत्री

घटना दिनांक : 13 दिसंबर, 2018

  • तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता के. चंद्रशेखर राव लगातार दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने 13 दिसंबर, 2018 को तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • तेलंगाना भारत का सबसे नया 29वां राज्य है। इसका गठन 2 जून, 2014 को किया गया।
  • केसीआर के नाम से प्रसिद्ध चंद्रशेखर राव की पार्टी को 119 में से 88 सीटें मिली हैं।
  • केसीआर का पूरा नाम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव है।
  • केसीआर ने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था।
  • राव ने 1983 में तेलुगू देशम पार्टी का दामन थामा। लेकिन अपने पहले ही चुनाव में सिद्दीपेट सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए।
  • केसीआर 1985 में सिद्दीपेट विधानसभा सीट पर चुनाव जीत गए और उसके बाद से उनका सफर सफलता के पथ पर आगे बढ़ता रहा।
  • 1987 से 1988 तक केसीआर आंध्र प्रदेश में राज्यमंत्री रहे, इसके अलावा 1997-99 के बीच वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे।
  • केसीआर 1999 से 2001 तक आंध्र प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे। हालांकि इसके बाद उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य की मांग के साथ टीडीपी से किनारा कर लिया और अपनी पार्टी टीआरएस का गठन कर लिया।
  • 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और पांच सीटों पर जीत हासिल की।
  • चंद्रशेखर राव ने 2009 के लोकसभा चुनाव टीडीपी के साथ मिलकर लड़े। विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रम से गुजरते हुए राव ने अलग तेलंगाना राज्य के लिए आमरण अनशन शुरू कर दिया।
  • तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने नौ दिसंबर, 2009 को घोषणा की कि तेलंगाना के गठन के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद राव ने 11 दिन तक चले अपने अनशन को समाप्त कर दिया।
  • लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार वह अलग तेलंगाना राज्य बनवाने में सफल रहे और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें