रविवार, 24 नवंबर 2019

Civil Services Old Question - 387

सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न

प्रश्न : कार्बन के उस रूप के बारे में जिसे हीरा कहा जाता है, निम्नलिखित में से कौनसा एक सही नहीं है?
(अ) यह ग्रेफाइट से कठोर होता है।
(ब) इसमें कार्बन की उतनी ही प्रतिशतता होती है, जितनी कि ग्रेफाइट में।
(स) यह ग्रेफाइट से अधिक विद्युत सुचालक है।
(द) इसमें कार्बन से कार्बन की दूरी सभी दिशाओं में अलग-अलग होती है।

उत्तर : स (यह ग्रेफाइट से अधिक विद्युत सुचालक है।)



Question : Which one of the following is not true for the form of carbon known as diamond?

(A) It is harder than graphite.
(B) It contains the same percentage of carbon as graphite.
(C) It is a better electric conductor than graphite.
(D) It has different carbon to carbon distance in all directions.

Answer : C (It is a better electric conductor than graphite.)

यह प्रश्न संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा आयोजित 'संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय), 2018' में पूछा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें