आज का दिन : 25 जनवरी 2020
मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता
राष्ट्रीय मतदाता दिवस
(National Voters Day)
- 25 जनवरी, 2011 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 25 जनवरी, 1950 को 'भारत निर्वाचन आयोग' का गठन किया गया था।
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के मतदाताओं को समर्पित है।
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को प्रोत्साहित करना है और सूची को सटीक बनाना है। इस दौरान नये मतदाताओं को प्रोत्साहित भी किया जाता है।
- यह वर्ष भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि भारत का निर्वाचन आयोग अपनी यात्रा के 70 वर्ष पूरे कर रहा है।
- वर्ष 2020 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य समारोह 25 जनवरी, 2020 को मानेकशॉ केंद्र दिल्ली कैंट में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति भारतीय चुनावों के बारे में पूरे देश से संकलित 101 मानव कथाओं के संकलन 'बैलेट-2 में विश्वास' और बुजुर्ग मतदाताओं की 51 कहानियों के संकलन 'शतवर्षीय मतदाता : लोकतंत्र के प्रहरी' का विमोचन करेंगे।
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदाताओं को जिम्मेदार नागरिक होने का बोध कराता है। यह दिवस प्रत्येक भारतीय नागरिक को धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा, क्षेत्र या सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की परवाह किए बिना उन्हें दिए गए वयस्क मताधिकार के संवैधानिक अधिकारों की याद दिलाता है।
- सन् 1962 में जहां मतदान बैलेट पेपर से होता था, वहीं आज इसमें इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का उपयोग शुरू हो चुका है। वीवीपैट मशीनों का उपयोग हो रहा है। मतदाताओं को सचित्र फोटो पहचान पत्र उपलब्ध है।
- वर्ष 2018 में निर्वाचन आयोग की ओर से शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से निर्वाचकीय साक्षरता को मुख्य धारा में लाने की शुरुआत करते हुए चुनाव पाठशाला (Electoral Literacy Clubs) लॉन्च की गई थी।
- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है।
- नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए और मतदाता सूची में अपने नाम और विवरण का सत्यापन करने के लिए Voter Helpline नाम मोबाइल ऐप भी जारी किया गया है।
- भारत निर्वाचन आयोग 'माई वोट मैटर्स' नामक एक त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन भी कर रहा है।
*राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020 का विषय/थीम*
Electoral Literacy for Stronger Democracyमजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें