सामान्य ज्ञान प्रश्न
सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न
प्रश्न : यदि लोकसबा द्वारा पारित एक धन विधेयक राज्यसभा द्वारा चौदह दिनों में वापस नहीं किया जाता है तब-
(अ) बिल को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर और सहमति के लिए भेज दिया जाएगा।
(ब) लोकसभा इस पर पुनर्विचार करेगी।
(स) राष्ट्रपति इस पर चर्चा करने के लिए दोनों सदनों की एक संयुक्त बैठक बुलाएंगे।
(द) धन विधेयक समाप्त कर दिया जाएगा।
उत्तर : अ (बिल को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर और सहमति के लिए भेज दिया जाएगा।)
Question : If a money Bill passed by Lok-Sabha is not returned by the Rajya-Sabha within fourteen days then -
(A) The bill will be sent to the President for his signature and consent
(B) Lok-Sabha will reconsider it
(C) President will Summon a Joint Meeting of Both the Houses to discuss it
(D) Money Bill will be Rejected
Answer : A (The bill will be sent to the President for his signature and consent)
यह प्रश्न मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 'सहायक कुल सचिव परीक्षा-2018' में पूछा गया था।
सामान्य ज्ञान प्रश्न | samanya gyan questions | general knowledge questions | gk questions in hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें