रविवार, 9 अगस्त 2020

9 अगस्त, 2020 : विश्व के मूलनिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

विश्व के मूलनिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
(International Day of the World's Indigenous Peoples)

आज का दिन : 9 अगस्त, 2020


  • संयुक्त राष्ट्र की ओर से वर्ष 1994 से प्रतिवर्ष 9 अगस्त को 'विश्व के मूलनिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस' मनाया जा रहा है।
  • 9 अगस्त, 1982 को पहली बार मूल निवासियों संबंधी संयुक्त राष्ट्र के उप-आयोग की पहली बैठक हुई थी। इसी उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है।
  • कोरोना काल में विश्व के मूलनिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अधिकांश आयोजन वर्चुअल वर्ल्ड पर यानी ऑनलाइन आयोजित होगी।
  • भारत में कुछ राज्यों में यह दिवस 'विश्व आदिवासी दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है।
  • संयुक्त राष्ट्र की ओर वर्ष 2019 को  International Year of Indigenous Languages के रूप में मनाया गया था।


*विश्व के मूलनिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस-2020 का विषय/थीम*

COVID-19 and indigenous peoples’ resilience



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें