अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस
(International Day for the Elimination of Racial Discrimination)
आज का दिन : 21 मार्च 2025
- दुनिया से नस्लीय भेदभाव और विद्वेष समाप्त करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन (International Day for the Elimination of Racial Discrimination) दिवस मनाया जाता है।
- 21 मार्च 1960 को दक्षिण अफ्रीका के शार्पविले नामक स्थान पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें 69 लोग मारे गए थे। यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन रंगभेद पर आधारित कानून का विरोध करने के लिए हुआ था।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने नस्लीय भेदभाव के सभी रूपों को समाप्त करने के लिए प्रतिवर्ष 21 मार्च को यह दिवस मनाने का निर्णय लिया।
- संयुक्त राष्ट्र की ओर से वर्ष 2001 में डरबन में नस्लवाद के खिलाफ विश्व सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके घोषणा पत्र में नस्लवाद को रोकने पर जोर दिया गया और नस्लवाद से पीडि़तों राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक समानता देने पर जोर दिया गया। 2001 के इसी सम्मेलन के परिणामस्वरूप 'डरबन घोषणापत्र व कार्रवाई कार्यक्रम' (Durban Declaration and Programme of Action/DDPA) नामक दस्तावेज, आम सहमति से पारित किया गया। इस ऐतिहासिक सम्मेलन के 20 वर्ष पूरे होने पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से 22 सितंबर, 2021 को न्यूयॉर्क में विश्व के नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की थीम Reparations, racial justice and equality for People of African Descent रखी गई।
- हाल ही संयुक्त राष्ट्र ने सन् 2015 से 2024 तक 'अंतरराष्ट्रीय अफ्रीकी वंश दशक' (International Decade for People of African Descent) मनाया है। इसकी थीम/विषय People of African descent: recognition, justice and development गई। 1 जनवरी, 2015 से शुरू हुआ 'अंतरराष्ट्रीय अफ्रीकी वंश दशक' 31 दिसंबर, 2024 तक चला।
*अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस-2025 का विषय/थीम*
60th anniversary of the International Convention on the Elimination of All Forms Racial of Discrimination (ICERD)
संयुक्त राष्ट्र की ओर से 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस और अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस के अलावा निम्न दिवस भी मनाए जाते है-
विश्व कविता दिवस
(World Poetry Day)
अंतरराष्ट्रीय नवरोज दिवस
(International Nowruz Day)
विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस
(World Down Syndrome Day)
विश्व कविता दिवस
(World Poetry Day)
अंतरराष्ट्रीय नवरोज दिवस
(International Nowruz Day)
विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस
(World Down Syndrome Day)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें