मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

30 अक्टूबर 2025 : विश्व बचत दिवस

विश्व बचत दिवस

(World Savings Day)

आज का दिन : 30 अक्टूबर 2025

world-savings-day-2021
  • प्रतिवर्ष सम्पूर्ण विश्व में 31 अक्टूबर को विश्व मितव्ययता दिवस यानी विश्व बचत दिवस मनाया जाता है।
  • भारत में विश्व बचत दिवस 30 अक्टूबर को मनाया जाता है। सन् 1984 में 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निधन के बाद से ही हमारे देश में यह दिवस एक दिन पूर्व यानी 30 अक्टूबर को मनाया जाता है।
  • पहली बार विश्व बचत दिवस सन् 1924 में मनाया गया।
  • सन् 1924 में इटली के मिलान शहर में वर्ल्ड सोसायटी ऑफ सेविंग्स बैंक की ओर से प्रथम अंतरराष्ट्रीय मितव्ययिता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसी सम्मेलन के आखिरी दिन 'विश्व बचत दिवस' मनाने की घोषणा की गई।
  • विश्व बचत दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को बचत (मितव्ययता) के लिए प्रोत्साहित करना है। यह दिन सुरक्षित तथा सुनिश्चित भविष्य के लिए निरंतर बचत के महत्व को रेखांकित करता है।

स्वास्थ्य जीवन शैली से धन की बचत

  • स्वास्थ्य में सुधार, स्वास्थ्य खर्चों को कम कर सकता है।
  • बचत में बढ़ोत्तरी से ऋण से बचाव एवं तनाव को दूर किया जा सकता है।
  • बचत आपको स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार करती है।
  • बचत मानसिक सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान करती है।
  • बचत लंबा जीवनयापन करने के लिए सकारात्मक रवैये का नेतृत्व भी करती है।
  • स्वस्थ जीवन शैली, कई जानलेवा रोगों जैसे कि दिल का दौरा, स्ट्रोक, कैंसर तथा अन्य रोगों के जोखिम को कम करती है।
  • चिकित्सा बीमा के लिए हमेशा जाएं।

हम पैसे की बचत कैसे कर सकते हैं?

  • अपने खर्चों पर नियंत्रण करके बचत शुरू कर सकते हैं।
  • बजट बनाकर भी पैसे बचाए जा सकते हैं।
  • एक-एक रुपए को बुद्धिमानी से खर्च करें।
  • केवल आवश्यक एवं जरूरत की चीजें ही खरीदें। 'जरूरत' व 'लालच' के बीच भेद करें।
  • आत्मनिर्भर बनें।
  • अपने बिजली, पानी तथा अन्य बिलों के बजट में कटौती करें।
  • बचत के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें।
  • विभिन्न बचत माध्यमों में निवेश करें।

स्मरण योग्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • बचत बीमारी, बेरोजगारी एवं अन्य आर्थिक परेशानियों के जोखिम के खिलाफ सुरक्षा गार्ड है।
  • आपकी छोटी-सी बचत राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकती हैं।
  • व्यवस्थित बचत एवं निवेश अच्छा रिटर्न प्रदान करता है।
  • व्यर्थ व्यय की रोकथाम से बचत पर्यावरण के संरक्षण में मदद करती है।
  • अपना बचत खाता पोस्ट ऑफिस या भारत के किसी भी बैंक की शाखा में खोलें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें