हॉलोकॉस्ट स्मरण दिवस
(Holocaust Memorial Day)
आज का दिन : 27 जनवरी 2026
- संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिवर्ष 27 जनवरी को 'हॉलोकॉस्ट स्मरण दिवस' मनाया जाता है। इसका पूरा नाम 'नरसंहार के पीडि़तों की याद में अंतरराष्ट्रीय स्मरणोत्सव दिवस' (International Day of Commemoration in memory of the victims of the Holocaust) है।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 नवंबर, 2005 को यह दिवस मनाने का निर्णय लिया था। इसके बाद 2006 में पहली बार हॉलोकॉस्ट स्मरण दिवस मनाया गया।
- 1939 से 1945 तक चले द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी द्वारा यहूदियों का बड़ी संख्या में नरसंहार किया गया था। 27 जनवरी 1945 को सोवियत सेना ने सबसे बड़े नाजी यातना शिविर ऑश्वित्ज बिरकेनाउ को मुक्त कराया था। इसलिए 27 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है।
- इस दिवस को मनाने का उद्देश्य ऐसे नरसंहार से सबक सीखना है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर न दोहराई जाएं।
- नाजी का पूरा नाम नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी था। इसकी स्थापना जर्मनी में 1919 में प्रथम विश्व युद्ध के बाद हुई। एडोल्फ हिटलर ने इसकी कमान संभाली थी। तानाशाह हिटलर और नाजियों ने जर्मन नस्ल को ही महान माना और यहूदियों के प्रति नफरत के चलते उन्हें मौत के घाट उतारा। इसे ही हॉलोकॉस्ट कहा जाता है।
- इस नरसंहार में जर्मन सेना ने यहूदियों के अलावा रोमा और सिंटी (जिप्सी) अश्वेत लोग, सोवियत संघ के स्लाविक, यूगोस्लावियाई, विकलांग, ईसाई धर्म की यहोवाज विटनेसेस शाखा के लोगों और नाजी विरोधियों को भी मौत के घाट उतारा गया था।
*हॉलोकॉस्ट स्मरण दिवस-2026 का विषय/थीम*
Holocaust Remembrance for Dignity and Human Rights

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें