आज का दिन : 27 दिसंबर 2024
अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस
(International Day of Epidemic Preparedness)
- 27 दिसंबर को 'अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस' मनाया जाता है।
- संयुक्त राष्ट्र की ओर से वर्ष 2020 में पहली बार यह दिवस मनाया गया था। इसे अंतरराष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस भी कहा जाता है।
- संयुक्त राष्ट्र ने यह दिवस मनाने का प्रस्ताव 11 दिसंबर, 2020 को पारित किया।
- यह दिवस मनाने का कारण कोविड-19 महामारी से उपजी स्थितियां रहीं। कोविड के दौर में कई देश महामारी से संभल नहीं सके। इसीलिए संयुक्त राष्ट्र ने संभावित महामारियों से निपटने के लिए इस दिवस को मनाने का निर्णय किया है। यह दिवस हमें असहाय लोगों तक एक लचीली और मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली बनाने के लिए प्रेरित करता है।
- संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि अगर ध्यान न दिया गया तो भविष्य की महामारियां तीव्रता और गंभीरता के मामले में पिछले प्रकोपों से भी अधिक खतरनाक हो सकती हैं।
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेस ने 'अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस-2024' पर अपने संदेश में कहा है कि कोविड-19 दुनिया के लिए एक चेतावनी थी। लाखों लोगों की जान चली गई, अर्थव्यवस्थाएं बिखर गईं, स्वास्थ्य प्रणालियां चरमरा गईं और पूरी मानवता का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। संकट भले ही बीत गया हो, लेकिन एक कठोर सबक भी है कि दुनिया अगली महामारी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। इस अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मैं देशों से आह्वान करता हूं कि वे पिछली स्वास्थ्य आपात स्थितियों से सीख लेकर अगली आपात स्थिति के लिए तैयारी करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें