मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

करेंट अफेयर्स 2018 : राजस्थान के 22वें मुख्यमंत्री बने अशोक गहलोत

घटना दिनांक : 17 दिसंबर, 2018

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में 17 दिसंबर, 2018 को शपथ ली। राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर शपथ ग्रहण समारोह हुआ।
  • अशोक गहलोत ने निवर्तमान मुख्यमंत्री भाजपा की वसुंधरा राजे का स्थान लिया है।
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।
  • 15वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत हासिल की है। राज्य में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं। एक सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु के कारण चुनाव नहीं हुए।



मारवाड़ का गांधी के नाम से प्रसिद्ध हैं अशोक गहलोत

  • तीन मई 1951 को जन्मे गहलोत ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1974 में एनएसयूआई के अध्यक्ष के रूप में की थी। वह 1979 तक इस पद पर रहे।
  • गहलोत 1979 से 1982 तक कांग्रेस पार्टी के जोधपुर जिला अध्यक्ष रहे और 1982 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने। उसी दौरान 1980 में गहलोत सांसद बने
  • अशोक गहलोत 1980 से 1999 तक पांच बार 7वीं, 8वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए।
  • गहलोत 1999 से जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह 11वीं, 12वीं,13वीं और 14वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।
  • वर्तमान में कांग्रेस के महासचिव (संगठन) का पदभार संभाल रहे गहलोत को जमीनी नेता और अच्छा संगठनकर्ता माना जाता है।
  • मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले गहलोत 1998 से 2003 और 2008 से 2013 तक राजस्थान के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वर्ष 2018 में उनका मुख्यमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल शुरू हो रहा है।



सचिन पायलट राजस्थान के पांचवें उपमुख्यमंत्री बने

  • राज्य की टोंक विधानसभा सीट से विधायक चुने गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट राज्य के पांचवें उपमुख्यमंत्री बने हैं।
  • सचिन पायलट ने पहली बार 14वीं लोकसभा में दौसा से जीत हासिल की थी। तब वह सबसे कम उम्र के सांसद थे, उस वक्त सचिन की उम्र मात्र 26 वर्ष थी, इसके बाद वह 2009 में अजमेर से लोकसभा सांसद चुने गए और इस बार टोंक से विधायक चुने गए हैं। 
  • टीकाराम पालीवाल को प्रदेश में पहली बार उप मुख्यमंत्री बनाया गया था। एक नवम्बर 1952 से वे दो वर्ष तक इस पद पर रहे। 
  • सन् 1993 में भाजपा सरकार में हरिशंकर भाभड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया। उस समय भैरोंसिंह शेखावत मुख्यमंत्री थे। 
  • वर्ष 2002 में बनवाली लाल बैरवा को अशोक गहलोत का उपमुख्यमंत्री बनाया गया। इसके छह माह पश्चात जाटों को साधने के लिए कांग्रेस ने कमला बेनीवाल को भी उपमुख्यमंत्री बनाया। बैरवा व कमला एक साथ उप मुख्यमंत्री रहे।
    अब सचिन पायलट पांचवे उप मुख्यमंत्री बने है। करीब पांच साल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर हैं।

1 टिप्पणी:

  1. सेवायें , श्रीमान थानाधिकारी महोदय , पुलिस थाना बालोतरा जिला बाड़मेर । विषय- क्रिप्टो करेन्सी कम्पनी " मास ग्लोबल " द्वारा बड़ा फर्जीवाड़ा करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करने बाबत महोदय , उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन मन् - वर्ष निवासी ठकरानी का जाव , गांधीपुरा , बालोतरा का इस प्रकार है कि मैं और मेरे दोस्तो के ग्रुप द्वारा पिछले 6-7 गाठ से प्ले स्टोर पर उपलब्ध ग्रास ग्लोबल क्रिप्टो करेन्सी एप पर ओनलाईन डॉलर में ट्रेडिंग कर रहे थे । कम्पनी के ग्रास एप पर निरन्तर हमारे द्वारा डॉलर को अर्ज करते हुए बाईनस एप के जरिये रुपये में खरीद कर रूपये अपने खातों में ट्रांसफर कर रहे थे । किन्तु कम्पनी द्वारा दिनांक 31.01.2022 को अचानक अपने गास एप से कार्य संधारण करना बन्द कर दिया जिससे हमारी सभी आई.डी. में पड़े डॉलर को ढंग बाईनस पर निकाल नहीं पा रहे हैं तथा हमारे द्वारा कमाये गये डॉलर दम निकाल नहीं पा रहे हैं । ऐसे में हमारे द्वारा ग्रास कम्पनी वाट्सएप नम्बर 918948491103 व 916391864962 पर तथा ग्रास टेलिग्राम ग्रुप में सम्पर्क किया तो पाया कि वाट्सएप नम्बर बन्द हो गये तथा टेलिग्राम का उत्तक ग्रुप की अचानक बन्द होकर डिलिट हो गया । कम्पनी द्वारा अचानक इस तरह अपना काम बन्द करते हुए बहुत बड़ा घोटाला करते हुए बगारे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है । हमारे द्वारा ग्रास के सम्बन्ध में ओनलाईन पुरी खोजबीन की गई तो सारा एचएसबीसी ग्रुप की एक बहुत बड़ी इन्श्योरेन्स कम्पनी है , जिसका मुख्यालय लन्दन में है । जो कई देशों में अपना निवेश कर रही हैं । गगर ग्रास एप एवं ग्रास इन्श्योरेन्स कम्पनी का कोई लिंक होना नहीं पाया गया । इससे प्रतित होता है कि भारत में किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्रास गल्टी लेवल इन्श्योरेन्स कम्पनी का नाम एवं ट्रेड मार्क यूज करके एक एप को डवलप करते हुए प्लेस्टोर पर प्रसारित किया गया तथा ग्रास क्रिप्टो करेन्सी एप के जरिये ओनलाईन ट्रेडिंग का एक प्लेटफोर्म तैयार किया गया है । जो पूर्ण रूप से फर्जी है । हमारे द्वारा भारत में ग्रास के कार्यालय एवं स्टाफ के बारे में मालुमात की गई तो कोलकता मुनिसिपल कोर्पोरेशन के लाईसेन्स डिपार्टमेन्ट में उक्त फर्म का रजिस्ट्रेशन ग्रास ग्लोबल विजन के नाग से दिनांक 28.12.2021 को किया हुआ पाया गया । जो अस्थाई रजिस्ट्रेशन है । उक्त द्वारा एप द्वारा हमारे को भारी मुनाफे का लालच देकर हमारे से रुपयों से डालर के टापअप करवाये गये तथा ट्रेडिंग के जरिये प्रतिदिन मुनाफा दिया जा रहा था । ग्रास कम्पनी द्वारा दगारी सभी की आई.डी. में अधिक डॉलर अर्जित करने के बाद अपना लेन - देन अचानक बन्द करके हमें भारी नुकसान कारित किया है । मेरे तथा मेरे ग्रुप के सभी सहयोगियों की आई . डी . एवं उसमें पड़े डॉलर का विवरण संलग्न सूचि में विस्तृत अंकित है । मेरे एवं मेरे ग्रुप के सभी सदस्यों के अब तक कुल 2,24,959 डॉलर यानि कुल 1,79,96,720 / - रूपये अक्षरे एक करोड़ उन्नासी लाख छियान्चे हजार सात सौ बीस रुपये की रकम हड़प करके हमारे साथ बड़ी धोखाधड़ी की गई है । अब हम उक्त स्कम को विड्रोल करने में असमर्थ है । कम्पनी द्वारा अपना काम बन्द कर दिया गया है । हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है । कम्पनी के सम्बन्धित जानकारी के दस्तावेज तथा हमारे ग्रुप के सदस्यों एवं उनके साथ हुए कुल धोखाधड़ी के रकम की जानकारी की सूचि रिपोर्ट के साथ संलग्न है । मेरे तथा मेरे ग्रुप के सभी 280 सदस्यों के साथ साथ उक्त फर्जी ग्रास कम्पनी द्वारा कई अनगिनत लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रातो - रात काम बन्द करते हुए हमारी मेहनत की रकम हड़प कर ली है । अत : रिपोर्ट श्रीमान के समक्ष पेश कर निवेदन है कि हमारे साथ हुई धोखाधड़ी करने वाले क्रिप्टो करेन्सी एप के संचालक अज्ञात व्यक्तियों का पता लगाकर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करावे तथा हमारे साथ धोखाधड़ी कर हड़प की गई स्कम हमें वापस दिलाने की कृपा करावे । भवदीय

    जवाब देंहटाएं