मंगलवार, 18 मार्च 2025

18 मार्च 2025 : आयुध निर्माण दिवस

आयुध निर्माण दिवस

(Ordnance Factory Day)

आज का दिन : 18 मार्च 2025

ordnance-factory-day-in-hindi
  • प्रतिवर्ष 18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिवस रक्षा मंत्रालय की ओर से मनाया जाता है।
  • 18 मार्च 1802 को कोसीपुर (काशीपुर), कोलकाता में स्थित भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माण फैक्ट्री में उत्पादन शुरू किया गया था। इसी की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है। इस फैक्ट्री की स्थापना 1801 में गन कैरिज एजेंसी के रूप में की गई।
  • वर्तमान में कोसीपुर, कोलकाता स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री को 'गन एंड शेल फैक्ट्री' के नाम से जाना जाता है।
  • देश भर में जगह जगह रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी व विभिन्न आयु वर्ग में आयुध दौड़ का आयोजन किया जाता है।

आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं)

(Directorate of Ordnance (Coordination and Services)

  • भारत सरकार ने 16 जून, 2021 को आयुध निर्माण बोर्ड से जुड़ी 41 उत्पादन इकाइयों यानी आयुध फैक्ट्रियों के निगमीकरण का फैसला किया। यह फैसला 1 अक्टूबर, 2021 को लागू हुआ।
  • भारत सरकार ने आयुध निर्माण बोर्ड को भंग करते हुए रक्षा उत्पादन विभाग के अंतर्गत 1 अक्टूबर, 2021 को आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं) की स्थापना की। इसका मुख्यालय कोलकाता में है।
  • आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं) के प्रथम महानिदेशक ई आर शेख थे।
  • वर्तमान यानी 2025 में आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं) के महानिदेशक संजीव गुप्ता हैं।
  • 15 अक्टूबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजयादशमी यानी दशहरे पर रक्षा उत्पादन से जुड़ी 7 रक्षा उत्पादन कम्पनियां राष्ट्र को समर्पित की थीं। इन 7 कम्पनियों का निर्माण रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए 41 रक्षा कम्पनियों को मिलाकर किया गया। ये हैं-
  • 1. मुनीशन्स इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)
  • 2. आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (अवनी)
  • 3. एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूई इंडिया)
  • 4. ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल) (ट्रूप कम्फर्ट आइटम)
  • 5. यंत्र इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल)
  • 6. इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल)
  • 7. ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल)।
  • इन सभी कंपनियों ने 1 अक्टूबर, 2021 से कारोबार शुरू किया।
 

आयुध निर्माणियों का विकास क्रम

  • सन् 1801 - काशीपुर, कोलकाता में गन कैरिज एजेंसी की स्थापना।
  • सन् 1802 - 18 मार्च, 1802 से काशीपुर में उत्पादन की शुरूआत।
  • सन् 1906 - भारतीय आयुध निर्माणियों को प्रशासन का दायित्व 'आई जी आयुध निर्माणियों' के अधीन आ गया।
  • सन् 1933 - 'निदेशक, आयुध निर्माणियाँ' को प्रभार प्रदान किया गया।
  • सन् 1948 - रक्षा मंत्रालय के सीधे नियंत्रण के अधीन।
  • सन् 1962 - रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग की स्थापना की गई।
  • सन् 1979 - दिनांक 2 अप्रैल से आयुध निर्माणी बोर्ड अस्तित्व में आया।
  • सन् 2021 - 1 अक्टूबर, 2021 से आयुध निर्माण बोर्ड को भंग करते हुए इसे 7 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (DPSUs) में परिवर्तित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें