रविवार, 29 जून 2025

29 जून 2025 : सांख्यिकी दिवस

 सांख्यिकी दिवस

(Statistics Day)

आज का दिन : 29 जून 2025

  • सांख्यिकी दिवस प्रतिवर्ष 29 जून को मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस सन् 2007 में मनाया गया।
  • इसे राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस भी कह सकते हैं, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।
  • सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics & Programme Implementation) की ओर से भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दैनिक जीवन में सांख्यिकी के उपयोग को लोकप्रिय बनाना है। साथ ही यह दिवस देश की सांख्यिकीय प्रणाली में प्रो. महालनोबिस के अमूल्य योगदान को भी रेखांकित करता है।
  • केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन (एमओएसपीआई) की ओर से सांख्यिकी दिवस-2025 का राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम नई दिल्ली में डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक सिक्का और कस्टमाइज्ड माई स्टैम्प जारी किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय संकेतक रूपरेखा प्रगति रिपोर्ट-2025 (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स- नेशनल इंडिकेटर फ्रेमवर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट 2025) जारी की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सांख्यिकी में प्रतिष्ठित प्रो. सी.आर. राव राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • वर्तमान यानी वर्ष 2025 में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव लक्ष्मण करंदीकर हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रति पांच वर्ष में 20 अक्टूबर को 'विश्व सांख्यिकी दिवस' मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग की ओर से पहला सांख्यिकी दिवस वर्ष 2010 में, दूसरा 2015 में और तीसरा दिवस 2020 में मनाया गया।


पद्म विभूषण प्रो. पी.सी. महालनोबिस

national-statistics-day-in-hindi

  • सांख्यिकीविद् प्रो. पी.सी. महालनोबिस का जन्म कलकत्ता में 29 जून 1893 को हुआ था। पद्म विभूषण से सम्मानित प्रो. महालनोबिस स्वतंत्रता के बाद गठित मंत्रिमंडल में सांख्यिकी सलाहकार बनाए गए थे।
  • सांख्यिकी के क्षेत्र में दो डेटा सेटों के बीच तुलनात्मक माप को 'महालनोबिस दूरी' के नाम से जाना जाता है। इस माप को स्वयं प्रो. महालनोबिस ने तैयार किया था। द्वितीय पंचवर्षीय योजना को तैयार करने में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा।
  • प्रो. महालनोबिस ने कलकत्ता में 17 दिसंबर, 1931 को भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की। 

 *सांख्यिकी दिवस-2025 का विषय/थीम*

75 Years of National Sample Survey

(राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें