विश्व युवा कौशल दिवस
(World Youth Skills Day)
आज का दिन : 15 जुलाई 2025
- वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जा रहा है।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 नवम्बर 2014 को प्रतिवर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाने का निर्णय लिया था।
- विश्व युवा कौशल दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
- 15 जुलाई, 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस वर्ष का विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण पर केंद्रित है।
- विश्व युवा कौशल दिवस पर 15 जुलाई को यूएन वेब टीवी पर एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसका विषय Empowering Youth to be Agents of Change through Digital and AI Skills रखा गया है।
- संयुक्त राष्ट्र के हाल के अनुमानों के अनुसार युवाओं को रोजगार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले 15 वर्षों में 600 मिलियन नौकरियों का सृजन करना होगा।
भारत में कौशल विकास
- केन्द्र सरकार ने सन् 2014 में 'कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय' का गठन किया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले विश्व युवा कौशल दिवस पर 15 जुलाई, 2015 को 'स्किल इंडिया कार्यक्रम' की शुरूआत की थी। इस कार्यक्रम का ध्येय वाक्य है- 'कौशल भारत, कुशल भारत'। इस अभियान के तहत सन् 2022 तक देश के लगभग 40 करोड़ लोगों को अलग-अलग कौशल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की गई।
*विश्व युवा कौशल दिवस-2025 का विषय/थीम*
Youth empowerment through AI and digital skills
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें