विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
(World Mental Health Day)
आज का दिन : 10 अक्टूबर 2025
- प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
- विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ (World Federation for Mental Health) की ओर से वर्ष 1992 से प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है।
- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मनाने का उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है।
- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कई पहलों का शुभारंभ किया गया। इनमें टेली मानस ऐप संवद्र्धन भी शामिल है।
- मंत्रालय ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को देश की पहली मानसिक स्वास्थ्य दूत (Mental Health Ambassador) नियुक्त किया है। दीपिका लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करेंगी और उन्हें मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। दीपिका ने वर्ष 2015 में द लिव लव लाफ फाउंडेशन (The Live Love Laugh Foundation) की स्थापना की थी। इसका उद्देश्य लोगों में मेंटल हैल्थ के प्रति अवेयरनेस फैलाना है।
- विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ की स्थापना 1948 में की गई थी। इसकी स्थापना के पीछे उद्देश्य था- सभी लोगों और राष्ट्रों के बीच मानसिक और भावनात्मक विकारों की रोकथाम, ऐसे विकारों का उचित इलाज और देखभाल और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने को प्रोत्साहन देना।
- ग्रीन रिबन मानसिक स्वास्थ्य के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतीक है। मानसिक रोगियों को सम्बल प्रदान करने या उनके प्रति स्नेह दिखाने के लिए ग्रीन रिबन धारण किया जाता है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्तमान में युवाओं में मात्र 14 वर्ष की उम्र में ही मानसिक बीमारियां होने लगी हैं। लेकिन पहचान न होने के कारण इनका इलाज नहीं हो पाता है। बदलते विश्व में आत्महत्या करने वालों में सर्वाधिक प्रतिशत 15-29 वर्ष की आयु के लोगों का है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में दस में से तीन छात्र मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीडि़त हैं। लगभग 14 प्रतिशत बच्चे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन वर्ष 2023 के विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक विशेष अभियान चला रहा है, जिसका विषय है-Mental health in humanitarian emergencies.
भारत में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति
- भारत सरकार ने 10 अक्टूबर, 2014 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति की घोषणा की थी और देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 लाया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत किशोरावस्था प्रजनन और यौन स्वास्थ्य कार्यक्रम (एआरएसएच) वयस्कों से संबंधित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। भारत सरकार के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पहलें और राष्ट्रीय योजनाएं (राष्ट्रीय सामाजिक सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय युवा नीति वर्ष 2014) हैं, जो कि युवाओं के सकारात्मक विकास के लिए कार्यों की रूपरेखा तैयार करती हैं।
- इससे पहले भारत में सन् 1982 में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनएमएचपी) की शुरुआत की गई। इसी के तहत सन् 1996 में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (डीएमएचपी) शुरू किया। चार जिलों के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। आज यह अनेक जिलों में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें