सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस
(Border Security Force Foundation Day)
आज का दिन : 1 दिसंबर 2024
- 1 दिसंबर, 1965 को सीमा सुरक्षा बल की स्थापना की गई थी।
- केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले सीमा सुरक्षा बल की स्थापना पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए की गई थी।
- स्थापना के समय सीमा सुरक्षा बल में 25 बटालियन थीं, वहीं आज 192 बटालियन हैं। इनमें तीन एनडीआरएफी बटालियन भी शामिल हैं। वर्तमान में यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है।
- बीएसएफ का यह 60वां स्थापना दिवस समारोह है। नई परंपरा के तहत बीएसएफ स्थापना दिवस राजधानी दिल्ली से बाहर मनाया जाता है। इस बार बीएसएफ स्थापना दिवस की मुख्य परेड जोधपुर में आयोजित होगी। हालांकि यह परेड 1 दिसंबर की जगह 8 दिसंबर, 2024 को होगी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह परेड की सलामी लेंगे।
- सीमा सुरक्षा बल का ध्येय वाक्य है 'जीवन पर्यन्त कर्तव्य' (Duty Unto Death)। सीमा सुरक्षा बल ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक उसे सौंपी गई समस्त जिम्मेदारियों को उत्कृष्ट ढंग से निभाया है।
- सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित महसूस कराने में बीएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके अलावा सीमा पर होने वाले अपराधों जैसे तस्करी/घुसपैठ और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने में भी बीएसएफ हमेशा सतर्क रही है।
- सीमा सुरक्षा बल के प्रथम महानिदेशक के एफ रुस्तमजी थे। रुस्तमजी आज तक देश के ऐसे अकेले पुलिस अधिकारी हैं, जिन्हें देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया।
- वर्तमान में यानी सन् 2024 में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी बीएसएफ के महानिदेशक हैं।
जय हिन्द
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें