सोमवार, 2 दिसंबर 2024

2 दिसंबर 2024 : विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस

विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस

(World Computer Literacy Day)

आज का दिन : 2 दिसंबर 2024

  • प्रतिवर्ष 2 दिसंबर को विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
  • पहली बार 'विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस' सन् 2001 में मनाया गया।
  • विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस भारतीय आईटी कंपनी NIIT ने मनाना शुरू किया था। NIIT ने अपनी स्थापना के 20वें वर्ष में इस दिवस की स्थापना की थी।
  • विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को तकनीक की दुनिया से रूबरू कराना है।  तकनीक हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में घुल-मिल गई है। कम्प्यूटर साक्षरता भी साक्षर होने की तरह ही जरूरी हो गई है।
  • कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा पर ही अधिक ध्यान दिया गया। इस कारण कम्प्यूटर साक्षरता आज के दौर में अनिवार्य आवश्यकता मानी जा सकती है। 

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

  • भारत सरकार ने 8 फरवरी 2017 को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीडीएसए) शुरू किया था।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान विश्व का सबसे बड़ा डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम है।
    प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का क्रियान्वयन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत 6 करोड़ ग्रामीण परिवारों (प्रति परिवार एक व्यक्ति) को शामिल करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों यानी ग्राम पंचायत/गांव में लागू की गई। अब तक योजना के अंतर्गत लगभग 7.35 करोड़ उम्मीदवारों को नामांकित कर 6.39 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इस योजना में लोग डिजिटल रूप से साक्षर करने पर वे कंप्यूटर तथा स्मार्टफोन चलाने में सक्षम हो रहे हैं।
  • राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन के 71वें शिक्षा सर्वेक्षण के अनुसार देश में केवल छह प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास ही कंप्यूटर है। यानी 94 प्रतिशत (लगभग 16 करोड़ ग्रामीण आबादी) कम्प्यूटर से वंचित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें