शनिवार, 30 अगस्त 2025

30 अगस्त 2025 : राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस

आज का दिन : 30 अगस्त 2025

राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस

(National Small Industry Day)

rashtriya-laghu-udyog-diwas
  • प्रतिवर्ष 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है।
  • अगस्त, 2000 में केन्द्र सरकार द्वारा लघु उद्योगों के लिए एक व्यापक नीति तैयार की गई थी। इसके बाद लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष 30 अगस्त को लघु उद्योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य देश के छोटे व्यवसायों के महत्व और योगदान को पहचानना और उनको बढ़ावा देना है।
  • एक विकासशील देश के आर्थिक विकास में लघु उद्योग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लघु उद्योग को वर्तमान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) कहा जाता है। एमएसएमई देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यह देश में सबसे बड़ा रोजगार पैदा करने वाला माध्यम है। भारत सरकार के अनुसार देश में लगभग 6.3 करोड़ से अधिक एमएसएमई हैं।
  • वर्तमान में देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) कार्यरत है। वर्तमान यानी 2025 में जीतन राम मांझी केंद्रीय एमएसएमई मंत्री हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें